अब खाद और बीज के साथ समितियो पर मिलेंगी जेनेरिक दवायें
वाराणसी
वाराणसी जनपद मे अब खाद और बीज के साथ सहकारी समितियों पर जेनेरिक दवायें भी मिलेंगी।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सहकारिता तथा प्रभारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सोमी सिंह ने बताया कि समितियो पर शीघ्र ही जनऔषधि केन्द्र संचालित किए जाएँगे।
सोमी सिंह ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के लिये 5 समितियो का चयन किया गया है।इसके लिए समितियो का रजिस्ट्रेशन कराकर निर्धारित शुल्क जमा करा दिया गया है ।इससे समितियो की जहाँ आय बढ़ेगी और उनके कर्मचारियो को नियमित वेतन मिलेगा ,वहीं दूसरी ओर किसानो को अच्छी गुणवत्ता वाली दवाइयाँ सस्ती कीमत पर गांव मे ही उपलब्ध होगी।
गौरतलब है कि वाराणसी जनपद मे कुल 95 बहुउद्देशीय सहकारी समितियाँ है।
शासन की सहकार से समृद्धि की योजना के अंतर्गत समितियो का व्यवसाय के नये क्षेत्रो मे पदार्पण हो रहा है।
इस संबंध मे उपायुक्त सहकारिता एवं प्रभारी सहायक आयुक्त वाराणसी सोमी सिंह ने बताया कि प्रथम चरण मे पाँच सहकारी समितियो का जन औषधि केन्द्रो के रूप मे चयन किया गया है।ये समितियाँ हैं, विकासखंड आराजीलाईन मे जक्खिनी और मिर्जामुराद विकासखंड पिंडरा मे मंगारी, विकासखंड सेवापुरी में लेढ़ुवाई तथा चिरईगाँव मे जाल्हूपुर समिति।
आवश्यक औपचारिकतायें पूरी करने के बाद जल्द ही इन समितियो पर खाद बीज के साथ साथ जेनेरिक दवायें भी बिकनी शुरू हो जाएंगी।
बहुदेशीय सहकारी समिति के सचिव तथा कैडर सचिव यूनियन के जिलाध्यक्ष ऋषि सिंह ने बताया कि मंगारी मे जनऔषधिकेन्द्र खुलने की सूचना से आम जनमानस मे हर्ष व्याप्त है।खाद बीज की ही तरह जेनेरिक दवाओ मे भी शुद्धता,गुणवत्ता और सही कीमत की गारंटी होगी।
उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि प्रथम चरण मे पाँच समितियो के बाद दूसरे चरण मे अधिक संख्या में समितियो का चयन किया जाएगा जिससे जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो मे भी जेनेरिक दवाओं की पहुँच और सुलभता सुनिश्चित की जा सके।
🌎
0 टिप्पणियाँ