भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सभी पदाधिकारियों एवं किसान भाइयों को सूचित किया जाता है ब्लाक मछरेहटा के गांव गौरिया में मनरेगा लेबरों के साथ अन्याय किया जा रहा हैजिसमेंपिछले कार्य में 12 दिन के अटेंडेंस नहीं लगाई गई हैमनरेगा मजदूरों के कार्य कर के दौरान ना ही कोई संबंधित अधिकारी वहां अटेंडेंस लेने गया हैआज जब भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ब्लॉक में BDOमहोदय तथा APOसे बात की गई तो उन्होंने मनरेगा मजदूरों की डिमांड लेने से साफ इनकार कर दियाइस स्थिति में यदि फरियाद सुनने वाले ही फरियादी की बात नहीं मानेंगेतो यह गरीब मजदूर किसान किसके पास अपनी बात कहेंगेसंगठन के सभी पदाधिकारी को अवगत कराना चाहता हूं कि आने वाली 21 अगस्त को लालबाग के शहीद पार्क में गौरिया के सभी मनरेगा मजदूर इकट्ठे होकर आने वाली 21 अगस्त 2023 को एकता का परिचय देंगेंऔर अपनी इस समस्या को DMसाहब को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराएंगे-
0 टिप्पणियाँ