15 अगस्त 77 स्वतंत्रता दिवस बच्चों के साथ में स्कूल सर्वोदय आश्रम टंडयम शामिल हुए

15 अगस्त 77 स्वतंत्रता दिवस बच्चों के साथ में स्कूल सर्वोदय आश्रम टंडयम शामिल हुए जिला महासचिव शिव कुमार वर्मा कांग्रेस कमेटी हरदोई से शिवकुमार वर्मा ने बच्चों के साथ 15 अगस्त बहुत ही अच्छे बच्चों के बीच में मनाया और बच्चों से कहा कि आप हर दिन और परमानेंट आप स्कूल आएं किसी भी समय आप गैरहाजिर नहीं होना चाहिए आप अच्छे से पढ़ाई पर ध्यान दें और उन्होंने 15 अगस्त की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अपनी बात को बच्चों के माता पिताके बीच में भी रखा

155 विधानसभा से शिव कुमार वर्मा
आज स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर गांव प्रधान धर्मेंद्र शर्मा जी प्रधान प्रतिनिधि अयूब मंसूरी कांग्रेस नेता राधेश्याम दिवाकर रोजगार सेवक अरविंद कमल  अमित शुक्ला स्कूल की टीचर्स बच्चों सभी ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मिठाईयां खिलाकर सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी
आजादी का 77वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से ग्राम करियाझाला प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया छोटे छोटे बच्चों ने देश भक्ति कर्तव्य दिखाऐ  होनहार बच्चे सृष्टि दिवाकर अभिषेक दिवाकर अंश दिवाकर पलक दिवाकर तनु दिवाकर शिवांश आदि लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ