वाराणसी जिले के 8 ब्लाक के पंचायती कर्मचारी द्वारा चोलापुर ब्लॉक के मुख्यालय पर बैठक कराया गया 27अगस्त को चुनाव को देखते हुए



वाराणसी जिले के 8 ब्लाक के पंचायती कर्मचारी द्वारा चोलापुर ब्लॉक के मुख्यालय पर बैठक कराया गया 27अगस्त को चुनाव को देखते हुए 8 ब्लाको के सफाई कर्मचारीयों द्वारा अध्यक्ष कोषाध्यक्ष महामंत्री संगठन मंत्री संरक्षण के द्वारा बैठक कराया गया जिसमें सभी सफाई कर्मचारीयों ने संकल्प लिया कि इस बार बदलाव चाहिए उसी बिषय में उपस्थित रहे संजय तिवारी अध्यक्ष राजकुमार राम कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा महामंत्री पुन्नू प्रसाद संगठन मंत्री संरक्षण फेरई राम ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद यादव विजय कुमार मनोज सरोज सतीश गोपाल एवं महिला सफाई कर्मचारीयों सीमा राज भर विनीता सिंह संगीता चौबे प्रभा यादव सीमा यादव मीनू  रीमा तिवारी  उर्मिला देवी सरिता प्रजापति     राम भईया वीरेंद्र राजेश कुमार सिया राम रविशंकर यादव रामसागर उत्कर्ष यादव शास्त्री कनौजिया संतोष यादव राधेश्याम यादव
आई वार्तालाप करते हैं क्या है पूरा मामला वाराणसी से ब्यूरो चीफ रितेश कुमार कि खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ