प्रेस नोट/प्रकाशनार्थ
दिनांक- 23.08.2023
स्थान- सीआरपीएफ कैम्प, बिजनौर, लखनऊ।
👉'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम में एसडीआरएफ की प्रस्तुति।
👉 एसडीआरएफ सेनानायक डॉ. सतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित।
भारत सरकार द्वारा जनसामान्य के लिए किए गए कल्याणकारी, जनोन्मुखी और विकासपरक कार्यों के प्रचार-प्रसार और आम जनता तक सभी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा मेन्स क्लब सीआरपीएफ कैंप बिजनौर, लखनऊ में पांच दिवसीय कार्यक्रम में बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सतीश कुमार, सेनानायक राज्य आपदा मोचन बल उ.प्र. सम्मिलित हुए।
जिनका स्वागत श्री मनोज कुमार वर्मा निदेशक, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व श्री जय सिंह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया।
आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 'मेरी माटी, मेरा देश' (मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन) के अंतर्गत पांच दिवसीय (दिनांक 21 से 25 अगस्त 2023 तक) आयोजित कार्यक्रम में आज भाषण, गोष्ठी, वक्तव्य व अन्य प्रतियोगिताओं में एसडीआरएफ के जवानों, नेहरु युवा केन्द्र के बच्चों तथा एसडीआरएफ में प्रशिक्षणरत आपदा मित्रों द्वारा अपनी-अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया गया। साथ ही कार्यक्रम में लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का भ्रमण किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।
0 टिप्पणियाँ