राजस्व सुरक्षा सेवादल की हुई मासिक बैठक बंद पड़ी लाइब्रेरी को खाली कराने की उठाई मांग,


सीतापुर राजा टोडरमल स्मारक समिति व राजस्व सुरक्षा सेवादल की मासिक बैठक टोडरमल पार्क कलेक्ट्रेट परिसर सीतापुर में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता राजस्व सुरक्षा सेवा दल के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिवनाथ मिश्रा के द्वारा की गई । राजा टोडरमल स्मारक समिति व राजस्व सुरक्षा सेवादल के संस्थापक/ अध्यक्ष संजयपुरी  वाराणसी काशी विश्वनाथ में भ्रमण पर गए थे। वहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांग की थी,काशी विश्वनाथ परिसर में राजस्व के जनक राजा टोडरमल की प्रतिमा स्थापित की जाए व रोड का नामकरण राजा टोडरमल के नाम से किया जाए। मासिक बैठक मे संस्थापक अध्यक्ष संजय पुरी ने कहा कि लालबाग से आंख अस्पताल रोड का नामकरण राजा टोडरमल के नाम से किया जाए। टोडरमल पार्क के अंदर बंद पड़ी लाइब्रेरी जिसमें कबाड़ भरा हुआ है, उसे जल्द खाली कराया  जाए। आम जनमानस राजा टोडरमल के जीवन परिचय उनके संघर्षों के बारे में जान सके । काफी दिनों से मांग चली आ रही है मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। इस मौके पर 
  कंचन गुप्ता, मीडिया प्रभारी सन्तोष कुमार राव, भगवती गुप्ता,देशराज गौतम ,नरेंद्र कुमार,एडवोकेट अवधेश कुमार ,निधि शर्मा, जितेंद्र कुमार, रजनीश कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ