प्रकाशनॉर्थ
सेवा में,
संपादक महोदय
समस्त समाचार पत्र, पोर्टल चैनल न्यूज़ चैनल
विषय : लखनऊ कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे "हर घर कैमरा अभियान" के अंतर्गत अपने प्रतिष्ठान के बाहर कैमरा लगाने वाले व्यापारियों को दिए गए प्रशस्ति पत्र के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है कि लखनऊ कमिश्नरेट द्वारा "हर घर कैमरा अभियान" चलाया जा रहा है, जिसमें आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी बढ़-चढ़कर पुलिस प्रशासन की मदद कर रहे हैं, इसी क्रम में संगठन के 35 पदाधिकारियों द्वारा अपनी अपनी दुकानों के बाहर मुख्य मार्ग पर जनहित में कैमरा लगवाने का कार्य किया गया था, आज दिनांक 20 सितंबर को डीसीपी उत्तरी श्रीमान लखनऊ कमिश्नरेट कासिम आबदी ज़ी द्वारा अपने कार्यालय महानगर पर उपरोक्त 35 व्यापारीयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया. एवं अनुरोध किया सभी व्यापारी इसी प्रकार से अपने अपने प्रतिष्ठान् के बाहर अच्छी क्वालिटी का एक कैमरा अवश्य लगाये, जिससे आसपास घटने वाली घटनाओं का सफल खुलासा हो सके. सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र पाकर सभी पदाधिकारियों द्वारा डीसीपी महोदय एवं समस्त पुलिस कर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त किया.
राजेश सोनी
अध्यक्ष
आदर्श व्यापारी एसोसिएशन
जनरल सेक्रेटरी
ऑल इंडिया गोल्डस्मिथ एवं जेम्स फेडरेशन
7309000030
8188888831
0 टिप्पणियाँ