उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा वाराणसी के दिवार्षिक अधिवेशन में नवनिर्वाचित बने

 *जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार** 
 *जिला मंत्री विजय कुमार भारती*
 *जिला कोषाध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव* 
 *जिला संगठन मंत्री सरिता देवी* 
 *जिला संप्रेक्षक विद्यासागर पाल*

वाराणसी में सफाई कर्मचारियों के द्वीपवार्षिक चुनाव में जिला अध्यक्ष पद पुनः मतगणना कराए जाने की मांग की गई थी जिसके परिपेक्ष्य में अधोहस्ताक्षरी द्वारा जारी अपने कार्यालय ज्ञाप पत्रांक सं० 509/ग्रा०स०क० संघ 7-9-2023 की निर्धारित करते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राम किशन प्रदेश उपाध्यक्ष डी० डी० चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार बौद्ध को कमेटी गठित कर नामित किया गया था संघ द्वारा नामित तीनों संबंधित कमेटी सदस्यों की देखरेख में जनपद वाराणसी के दोनों अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्री कृष्ण कुमार एवं संजय कुमार तिवारी द्वारा दिए गए घोषणा पत्र पर स्व प्रमाणित हस्ताक्षर कर मत पत्रों की पूर्ण गणना की जाने तथा मतगणना के पश्चात आए परिणाम को सहर्ष स्वीकार किए जाने के साथ मतगणना का कार्य प्रतीक संघ द्वारा नामित तीनों सदस्यों की देखरेख में संकुल संपन्न हुआजिला अध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार को 601 मत एवं श्री संजय कुमार तिवारी को कल 600 मत प्राप्त हुआ तथा 30 मत अवैध रहे मत पत्र लेखा एवं मतदाता रजिस्टर के के मिलन एवं परीक्षणोपरान्त  गणना के आधार पर नमित सदस्य द्वारा श्री कृष्ण कुमार को कुल एक मत से अध्यक्ष पद हेतु विजय घोषित किया गया उपरोक्त आधार पर कृष्ण कुमार को जनपद वाराणसी में उ० प्र० पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया जाता है इसके अतिरिक्त जिला मंत्री पद पर विजय कुमार भारती जिला कोषाध्यक्ष पद पर श्री हीरा प्रसाद यादव जिला संगठन मंत्री पद श्रीमती सरिता राजभर एवं जिला संप्रेक्षक पद पर श्री विद्यासागर पाल को निर्वाचित पदाधिकारी घोषित किया जाता हऐ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ