वाराणसी जिले के विकास खंड चोलापुर मे मेरा माटी मेरा देश अभियान सभी ग्राम प्रधानों ने दमखम के साथ लिया हिस्सा बाजे गाजे के साथ ग्राम प्रधान अपने-अपने गांव से हर घर से मिट्टी अक्षत लेकर पहुंचे ब्लॉक मुख्यालय ग्रामीणों में रहा हरसो उल्लास ग्रामीण जनों ने अपने मिट्टी अपने देश के लिए समर्पित करने उन वीर शहीदों को नमन करते हुए देश के 75 वे आजादी का अमृत महोत्सव मेरा माटी मेरा देश रूप मे मनाया गया
क्षेत्रीय लोगों में जोश देखने को मिला लोगों ने कहा यह पहली बार हो रहा है कि हमारे घर की मिट्टी मांगी जा रही है
ब्लॉक मुख्यालय पर मौजूद पूर्व ब्लाक प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह, खंड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह, सहायक विकास अधिकारी प्रमोद कुमार पाठक ,ADO AG कैलाश मौर्य,ADO ISB गोपाल यादव,ADO कॉपरेटिव विभाग, सचिव गढ़ आकाश साहनी ,उपेंद्र दीक्षित ,अवनीश पाठक, हिना पांडे, निखिल पटेल एवं ब्लाक के कर्मचारी जमालुद्दीन, दीपक मौर्य ,विजय कुमार, राजेश कुमार, अमित लोहार सीआईएसएफ जवान व प्रधान संघ के अध्यक्ष रामसूरत यादव, प्रधान संघ मीडिया प्रभारी मनीष सिंह चौहान, लक्ष्मण कुमार ,परमहंस चौबे, धर्मेंद्र, कैलाश प्रधान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्राम प्रधान विरेंद्र कुमार गोंड ग्राम प्रधान दयाशंकर यादव संजय कुमार यादव मनोज सिंह, अजीत सिंह, सौरभ रघुवंशी, रमाकांत यादव ,अगनु मौया, दयाशंकर आदि प्रधान बाजे गाजे के साथ उपस्थित रहे
संवाददाता
रितेश कुमार की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ