आज विश्व रक्तदाता दिवस को शाश्वत करने के उद्देश्य से भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई के तत्वाधान में दो चरणों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम चरण का शुभारंभ गाजियाबाद के पूर्व राज्यसभा सांसद भाई श्री अनिल अग्रवाल द्वारा रेड क्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ अखिलेश मोहन सीएमओ, डॉ राकेश कुमार सी एम एस, डॉ चरण सिंह, डॉ अंशुल चौधरी की उपस्थिति में किया गयाl रेड क्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता ने मुख्य अतिथि का राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने सभी नए हुए पुराने रक्तदाताओं का रेड क्रॉस का सम्मान प्रतीक व फूलों की माला पहनकर अभिनंदन करते हुए प्रोत्साहित किया l
दूसरे चरण में रक्तदान शिविर का आयोजन साहिबाबाद साइट 4 सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के सौजन्य से किया गया जिसका शुभारंभ कंपनी की कार्यकारी निदेशक श्रीमती सरिता कौल, चेतन प्रकाश जैन प्रबंध निदेशक, पंकज खन्ना महाप्रबंधक व रेड क्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गयाl
इस अवसर पर सुभाष गुप्ता, संदीप गुप्ता,विपिन अग्रवाल, लावण्या अग्रवाल, मनीष सक्सेना द्वारा आयोजकों का अंगवस्त्र ओढ़ाकर व रेड क्रॉस का सम्मान प्रतीक देकर रेड क्रॉस की सेवा भावना से ओतप्रोत किया l
रक्तदाता दिवस की उपयोगिता को समझते हुए सभी रक्तदाताओं का माला पहनाकर, रेड क्रॉस का सम्मान प्रतीक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया l
एक बात और है आज के कार्यक्रम की सफलता का श्रेय जिला रक्त कोष की पूरी टीम, विनोद कुमार, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से कृष्ण वीर सिंह, अमर उजाला से निशा ठाकुर, दीपांशु मित्तल व अन्य सभी की उत्तम सोच का ही परिणाम है l
अकेला चना भाड नहीं फोड़ सकता जिस प्रकार अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता l सभी के साझा प्रयास से ही हम जनपद गाजियाबाद को स्वस्थ रखने का सपना साकार कर सकते हैंl
आज की रक्तदान शिविर की विशेषता यह रही रेड क्रॉस उपाध्यक्ष ने भी रक्तदान किया, पत्रकारों ने भी रक्तदान किया और जो 60 - 70 बार रक्तदान कर चुके थे उन्होंने भी रक्तदान दिया l
आओ सब मिलकर साथ चलें
Indian Red Cross Society Anandiben Patel Indian Redcross Society Ghaziabad Brajesh Pathak Police Commissionerate Ghaziabad
#DMGHAZIABAD #BrajeshPathak Sanjeev Sharma Nand Gopal Gupta Nandi Mayank Goel @
0 टिप्पणियाँ