वाराणसी- गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी 'उमंग' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम व उनकी पुत्री शौम्या सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जलन कर किया।बीएससी, बी.ए एवं बीकाम की छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी में खूब धूम मचायी।झुमका गिरा बरेली के बाजार में..., लौंग इलाइची..., निबुड़ा निबुड़ा... और घर आया परदेसिया... गाने पर छात्राओं ने जमकर ठुमके लगाएं।फ्रेशर पार्टी में मौजूद छात्राओं ने सिटी और तालियों से सभागार को गूंजा दिया।
मिस फ्रेशर का किताब बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अराधना सिंह को मिला।वही मिस इवनिंग का किताब बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा अर्चना पांडेय, बीकाम प्रथम वर्ष की छात्रा सेजल जायसवाल व बीएससी की प्रथम वर्ष की छात्रा आयुषी सिंह को मिला।प्राचार्या डॉ. रिंकी सिंह ने कहां की छात्राओं को केवल किताबों तक ही सिमट कर नहीं रह जाना चाहिए।व्यवहारिक गुण भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं। अपनी संस्कृति एवं सभ्यता पर हमेशा गर्व करें। मंच संचालन छात्रा रेशमा विश्वकर्मा व जोया खान ने किया।प्रवक्ता डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर डॉ. रीना गुप्ता, गौरव उपाध्याय, जितेंद्र नाथ सिंह, योगेश सिंह, अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित', मुकेश यादव, अमृता सिंह, सपना पांडेय, वीरेंद्र, राज कुमार, राजेश, राकेश, रामजी सहित अन्य प्रवक्तागण व छात्राएं उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ