*सभी लोगों को हर तरह के बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छतापूर्ण जीवन शैली अपनाना होगा- डॉ मालती अनुज.*
9 अक्टूबर/अयोध्या/राजकीय हाईस्कूल, सुजागंज, रूदौली, अयोध्या में संचारी रोगों के बारे में सीएचसी, खैरणपुर, रूदौली, अयोध्या के सहयोग से विद्यार्थियों और आमजन के बीच जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनीष राय ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए बताया की आज के दौर में बदलते हुए मौसम में हर व्यक्ति को बहुत ही सचेत और सतर्क रहना होगा। इस मौसम में संचारी रोग बहुत तेजी से फैलता है, बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता बहुत जरुरी है। पौस्टिक खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा। डिब्बा बंद और बाजार के फूड से दूरी बनाकर अपने आप को स्वस्थ रखा जा सकता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की समन्वयक डॉ मालती राम अनुज, प्रधानाचार्य,राजकीय हाईस्कूल,सुजागंज, रूदौली ने अपने सम्बोधन में स्कूल के बच्चों और उपस्थित गणमान्य लोगों को बताया की जीवन में बहुत सी बीमारियां हमारे गलत जीवनशैली के कारण मिलती है, यदि हम सभी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तो निश्चित ही हम सभी संचारी रोग के चपेट में कम आएंगे।
इस जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत संचारी रोग पर छात्रों के साथ चर्चा की गई, इस दौरान छात्रों द्वारा संचारी रोग जागरूकता पर पोस्टर बनाये गए। छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर घर घर महिलाओं और बच्चों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया, शुजागंज बाजार क्षेत्र के सभी नागरिको को संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए गए , रैली में चौकी प्रभारी शुजागंज रूदौली अयोध्या, एवं ग्राम प्रधान श्री आनंद गुप्ता भी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ