*पीड़ित को अगर इंसाफ ना मिला* *तो* *होगा बड़ा आंदोलन जिला* *अध्यक्ष चौधरी गुलबहार*
अगवा हुई लड़की के परिजनों ने जताई अनहोनी होने की आशंका
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार व संगठन के पदाधिकारीयो ने छपार S H O साहब से फोन पर बात की
थाना छपार ने 28 तारीख तक लड़की बरामद करने का आश्वासन दिया अगर 28 तारीख तक लड़की बरामद ना हुई तो 29 तारीख को एस एस पी कार्यालय पर होगा बड़ा प्रदर्शन
थाना छपार के गांव बसेड़ा से अगवा हुई नाबालिक लड़की को लेकर आज पीड़ित पहुंचे भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के कार्यालय पर पीड़ित नफीस निवासी बसेड़ा थाना छपार ने जानकारी देते हुए बताया मेरी नाबालिक पुत्री जिसकी उम्र 17 साल है दिनांक 2/ 11 /2023 को एक लड़की द्वारा जो अपने आप को लड़की की सहेली बता रही थी उसने कहा कि मेरे घर कुछ काम है मेरे साथ चल लड़की पक्ष ने अपनी लड़की उसकी साथ भेज दी उसके बाद उसे लड़की का कोई अता-पता नहीं चला जब उसके घर पीड़ित परिवार पहुंचा तो उन्होंने कहा कि दो घंटे में तुम्हारी लड़की तुम्हारे घर आ जाएगी लेकिन लड़की नहीं आ पाई तो इसकी शिकायती पत्र छपार थाने में दिया गया इस संबंध में पुलिस ने कहा कि आपकी लड़की की जानकारी जल्दी प्राप्त हो जाएगी और आपको मिल जाएगी लेकिन लड़की नहीं मिल पाई इसीलिए आज 25/ 11 /2023 को जब हमें कहीं इंसाफ नहीं मिला अधिकारियों के चक्कर काट काट कर परेशान हो गए तो भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के कार्यालय पर पीड़ित ने अपनी पीड़ा बताते हुए भाई को गए और मांग की कि आप हमारी मदद करें हमारी लड़की बरामद करने में जिसको लेकर भारतीय किसान मजदूर सयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्दी कार्यवाही कर आपकी लड़की बरामद कर ली जाएगी इस संबंध में उच्च अधिकार से मिलकर आपकी लड़की की जानकारी प्राप्त की जाएगी।
थाना छपार कोतवाल साहब ने जानकारी देते हुए बताया नफीस की तहरीर पर मुकदमा दर्ज है आने वाली 28 तारीख तक हम लड़की ब्रामंद कर लेंगे
तो संगठन के पदाधिकारीयो ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा अगर 28 तारीख तक थाना छपार ने लड़की बरामद नहीं की उसके बाद एस एस पी कार्यालय पर होगा प्रदर्शन
0 टिप्पणियाँ