मैं एस.एस.दिनकर राष्ट्रीय संरक्षक विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण "ट्रस्ट" भारत की तरफ से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में विशेष अभियान को सफल बनाने हेतु आप सभी जागरूक मतदाताओं से अपील करता हूं कि 26 नवंबर 2023 ,2 दिसंबर 2023 एवं 3 दिसंबर 2023 में अपने निकट पोलिंग बूथ पर पहुंचकर संबंधित पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम लिखाए ।अपना आधार कार्ड और फोटो साथ ले जाएं। 18 की आयु पूर्ण कर चुके हो अथवा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो , वह सभी मतदाता के रूप में पंजीकरण अवश्य कराएं । इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण / मतदाता (वोटर)कार्यक्रम को जागरूक मतदाता ही इस अभियान को सफल एवं वोटर कार्ड बनवाकर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करेंगे । फॉर्म नंबर 6 :– प्रथम बार आवेदन कर रहे नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु है ।फॉर्म नंबर 7 :– निर्वाचन नामावली के नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में सम्मिलित नाम को अपमार्जित करवाने एवं मृतक मतदाता के नाम को निर्वाचन नामावली सूची से हटाने के लिए है और फॉर्म नंबर 8:– निवास परिवर्तन /मतदाता सूची में संशोधन /मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन एवं दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु है। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 180 1950 पर सम्पर्क भी कर सकते हैं । इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए आप सभी लोग उपरोक्त निर्धारित तिथियां में अपने बूथ पर पहुंचकर अपना नाम का मिलान अवश्य कर लें, 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता अपना आवेदन कर सूची में नाम बढ़वाएं और संशोधन की आवश्यकता है तो संशोधन अवश्य करवा लें और एक सफल , सक्रिय जागरूक मतदाता कहलाए । संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हुए विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले ग्रंथ को समर्पित राष्ट्रीय संविधान दिवस पर सभी देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और 26 नम्बर को मुम्बई आतंकी हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों एवं नागरिकों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
0 टिप्पणियाँ