पत्रकार के दुख दर्द के लिए संस्था हमेशा खड़ी है व खड़ी रहेगी:शशिकांत शुक्ला
सीतापुर। आज ही के दिन सन 2022 मे यूपी श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन की आधार शिला रखी गयी थी। आज संस्था अपना द्वितीय स्थापना दिवस मना रहा है। यह बात आज मानपुर स्वामी विवेकानन्द इन्टर कालेज मे भारतीय श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन के द्वितीय स्थापना दिवस पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला ने कही उन्होंने कहा कि अथक प्रयासों के बाद आज सस्था का राष्ट्रीयकरण हो चुका है तथा का नाम यूपी श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन से भारतीय श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन किया गया है। तथा संस्था देश के 22 राज्यों मे अपने प्रभारियों की नियुक्ति कर कर चुकी है। और इस कार्य का श्रेय हमारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित शुक्ला का है जिन्होने दिन रात एक कर संस्था के विकास का कार्य किया है। मै अपने पत्रकार भाईयों को अवगत कराना चाहूूूॅगा कि उनकी कलम भष्ट्राचार के खिलाफ चलते रहे तथा जनता की समस्याओ को शासन व प्रशासन को रुबरु कराते रहे। यदि उनके रास्ते मे कोई रोडा आता है तो उसे हटाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। पत्रकारो की समस्याओं के निस्तारण के लिए भारतीय श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी सदैव तत्पर है। और रहेगें। प्रेस की स्वतंत्रता, जो लोकतंत्र की आधारशिला है, पर दुनिया भर में पत्रकारिता पर हमला हो रहा है, जबकि हमें इसकी पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है। स्वतंत्र प्रेस लोकतंत्र की आधारशिला है, जो निर्वाचित राजनेताओं को जवाबदेह बनाए रखने तथा सार्वजनिक संवाद को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज स्वतंत्रता और लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण स्वतंत्र मीडिया तेजी से खतरे में आ रही है। दुनिया भर में पत्रकारों को डराया-धमकाया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है और उन पर हमले किए जा रहे हैं। उन पर निगरानी रखी जा रही है, शारीरिक हिंसा और ऑनलाइन दुर्व्यवहार का सामना किया जा रहा है और कानून और न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग करके उन्हें सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। निर्वाचित प्रतिनिधियों से सार्वजनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के पत्रकारों के प्रयास, उन्हें राज्य की सत्ता के विरुद्ध खड़ा कर रहे हैं, जो इस प्रकार के सत्य कथन से खतरे में पड़ रही है। कई लोगों को दवाएँ या डॉक्टरों तक पहुँच नहीं मिल पाती है, लेकिन उनके परिवार अक्सर अपने रिश्तेदारों के खिलाफ प्रतिशोध के डर से बोलने से हिचकते हैं। जबकि सत्तावादी राज्य नियमित रूप से पत्रकारों का दमन करते हैं, कोई भी लोकतांत्रिक समाज से मीडिया के लिए सुरक्षित माहौल बनाने और उसे बढ़ावा देने की उम्मीद कर सकता है। हालाँकि, हिंसा और अवरोध से मुक्त मीडिया का माहौल कुछ लोकतांत्रिक समाजों में भी सिकुड़ता हुआ दिखाई देता है। पत्रकारों के सामने जेल ही एकमात्र खतरा नहीं है। भारत में मीडिया के लिए गंभीर खतरे सामने आए हैं, जहाँ पत्रकारों को आलोचनात्मक रिपोर्टिंग के लिए चुप करा दिया जाता है और जेल में डाल दिया जाता है। कानूनी प्रक्रिया का इस्तेमाल पत्रकारों के खिलाफ पुलिस मामले दर्ज करने के लिए किया जाता है, ताकि उनके काम को आपराधिक बनाया जा सके और उन्हें राष्ट्र-विरोधी तत्वों के रूप में कलंकित किया जा सके, जिसके लिए आतंकवाद-रोधी कानूनों से लेकर निवारक निरोध प्रावधानों तक के कई कानूनों का इस्तेमाल किया जाता है, और उन पर कोई भी आरोप दर्ज नहीं किया जाता है, जबकि पत्रकार नियमित रूप से जमानत से इनकार किए जाने के कारण जेल में कष्ट झेल रहे हैं।
भारतीय श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन देश की मान्यता प्राप्त संस्था है जो निरन्तर पत्रकारो के हितों में कार्य कर रही है। मै शासन व प्रशासन के प्रतिनिधियो से मांग करता हॅू कि पत्रकारो के हित मे संस्था की माॅगो को स्वीकार किया जाय।
1.गैर अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची जिला सूचना की वेबसाईट पर प्रदर्शित जावें।
2. वेबपोर्टल के माध्यम से पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों का पंजीयन दिशा निर्देश शासन द्वारा जारी किया जावे।
3. समाचार पत्र पत्रिका व टीवी चैनल तथा न्यूज एजेंसी द्वारा जारी प्रेस कार्ड के लिए नियमावली तैयार की जायें।
4. केंद्रीय सूचना मंत्रालय, आरएनआई को रिजनल स्तर पर मान्यता देने का काम शुरू करना चाहिए।
5. पत्रकार सुरक्षा कानून बने।
6. प्रत्येक जिलों में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मासिक या त्रैमासिक बैठकें बुलाकर पत्रकारों की समस्या पर चर्चा की जावें।
7. पत्रकारों को बिना अधिमान्यता के श्रद्धा निधि का लाभ देने और इस योजना से अधिमान्यता की शर्त को हटाने की मांग।
8. अधिमान्यता कार्ड तीन से पांच साल अवधि के लिये बनाये जायें।
9. पत्रकारों की बीमा योजना के नवीनीकरण की कठिनाइयों का समाधान किया जाये।
10. तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त किए जाये।
11. तहसील स्तर पर अधिमान्यता जिला जनसंपर्क अधिकारी की अनुशंसा पर जारी किये जाये।
12. पत्रकार पंचायत का आयोजन किया जावें।
13. जिला जनसंपर्क कार्यालयों को आधुनिक बना कर जिले के पत्रकार साथियों को शासन प्रशासन के कार्यक्रमों की सूचना मिलती रहे ऐसी टैक्नॉलाजी का विकास किया जाये।
14. टोल नाकों पर पत्रकार संघ के कार्ड को मान्य किया जायें या गैर अधिमान्यता कार्ड जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी कियेजायें।
इसी क्रम में संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुणेश मिश्र ने संस्था के सामने प्रस्ताव रखा कि जिस प्रकार विधायक व सांसद का मानदेय निर्धारित है उसी प्रकार पत्रकार का भी मानदेय शासन को निर्धारित करना चाहिए इसकी संस्था पहल करेगी। इसी क्रम में संस्था के पदाधिकारी बृजेश अवस्थी, अमित शुक्ला, अमित मिश्रा, पंकज भारतीय, ने पत्रकारों को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा, प्रदेश प्रभारी नित्यानंद तिवारी, प्रयागराज मण्डल में प्रभारी विकास पाण्डेय, गिरीश चंद्र मिश्र, वरुण यादव, सूर्यांश शुक्ला,अतुल शुक्ला, शिवकुमार वर्मा सहित क्षेत्रीय पत्रकार बृजलाल यादव,मदन सिंह चौहान, हरेश अवस्थी, आशुतोष अवस्थी, हरिशंकर गुप्ता, अतुल त्रिवेदी, मतीन अहमद, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
थाने, चौकियों पर लगे साइन बोर्ड को लेकर ADG सख्त
बोर्ड पर सौजन्य से एजेंसी का नाम लिखे होने पर सख्त
जोन के सभी IG, DIG और कप्तानों को दिए जरुरी निर्देश
किसी भी बोर्ड पर प्राइवेट एजेंसी का नाम न हो- ADG
➡लखनऊ- सीएम योगी ने पेंशन योजनाओं की समीक्षा की,30 जून तक लाभार्थियों के खाते में पहुंचे पेंशन-सीएम ,पात्र जनों के बैंक खातों में पेंशन भेजने के निर्देश दिए ,अभियान चलाकर नए लाभार्थियों को जोड़ा जाए-सीएम ,55.68 लाख वृद्धजनों, 33.54 लाख निराश्रित महिलाएं,10.40 लाख दिव्यांगजनों को हर माह 1000 की पेंशन , 11,551 कुष्ठ पीड़ितों को 3000 की पेंशन दी जा रही
➡लखनऊ- CJ बॉम्बे डीके उपाध्याय दृष्टि सामाजिक संस्था पहुंचे,चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने संस्था का दौरा किया ,चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने बच्चों के साथ समय बिताया , दृष्टि सामाजिक संस्था के प्रत्येक बच्चे से मुलाकात की, संस्था के सदस्य उनका स्नेहपूर्ण पक्ष देखकर प्रसन्न हुए, चीफ जस्टिस उपाध्याय संस्था के समर्पण से बेहद प्रभावित, सीजे डीके उपाध्याय ने दृष्टि संस्था को शुभकामनाएं दीं
➡लखनऊ- पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 3 व्यक्ति गिरफ्तार, DCM समेत 18 गौवंश काकोरी पुलिस ने किए बरामद, नईम,मुनव्वर और इब्राहिम की हुई गिरफ्तारी
➡गोरखपुर- भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज, जगदीशपुर चौकी इंचार्ज SI रमेश कुशवाहा पर केस दर्ज,कॉस्टेबल अजय चौधरी और अमित यादव पर केस दर्ज ,भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम धारा के तहत केस दर्ज ,बंधक बनाकर कर रंगदारी लेने के मामले में केस दर्ज,ASP अंशिका वर्मा की जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई , आरोपित को डरा धमकाकर वसूली का था आरोप
➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में मौलाना फारूक हत्याकांड का मामला,एडीजी भानु भास्कर पहुंचे सोनपुर गांव ,आईजी प्रेम गौतम के साथ किया निरीक्षण ,परिजनों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया ,बकाया पैसा मांगने गए मौलाना की कर दी हत्या , आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमें गठित-एसपी, जेठवारा के सोनपुर गांव में हुई हत्या की वारदात
➡संतकबीरनगर - जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, विवाद में चली गोली से प्रबंधक धर्मेंद्र यादव की मौत, 3 घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के महुई गांव की घटना
➡अलीगढ़- डॉक्टर की लापरवाही से नवजात और महिला की मौत , परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप,परिजनों ने मृतकों के शवों अस्पताल के बाहर रखा ,पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को समझने में जुटी , थाना छर्रा इलाके में है संजय गांधी देव ऋषि हॉस्पिटल
➡सहारनपुर- मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग ने की आत्महत्या, कमरा बंद कर खुद पर तेल डालकर की आत्महत्या,फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर लिए सैंपल ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम , देहात कोतवाली के मल्हीपुर रोड कॉलोनी की घटना
➡लखीमपुर- नशे में धुत कार सवार ने कई लोगों को रौंदा, 3 जगहों पर 10 से ज्यादा लोगों को रौंदकर फरार,हादसे में अबतक 2 लोगों की मौत,3 गंभीर घायल ,10 से ज्यादा लोगों को रौंदकर कार चालक फरार , मितौली के कसता रोड पर हुआ भीषण हादसा
➡सोनभद्र- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना को अंजाम देकर वाहन चालक वाहन समेत फरार, म्योरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़ की घटना
➡मिर्जापुर - मिर्जापुर में झरने में मिला किशोरी का शव, 2 जून से घर से गायब किशोरी का मिला शव,रेप कर किशोरी की हत्या करने की आशंका , मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुर ढेकवाह का मामला
➡मैनपुरी- संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति का मिला शव,पति, पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की ,पति-पत्नी की मौत से इलाके में मचा हड़कंप ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र का मामला
➡कानपुर- सड़क किनारे व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, सीसीटीवी में 2 युवक शव को उठाते दिखाई दिए, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी , बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही में सड़क किनारे मिला शव
➡कौशाम्बी - खुलेआम जुआ खेलते वीडियो वायरल , ग्रामीण ने वीडियो बनाकर किया वायरल , वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस जांच में जुटी , संदीपन घाट के बजहा गांव का मामला
➡बलिया - युवक की चाकू से गला काटकर हत्या का मामला, पुलिस प्रेम-प्रसंग के एंगल पर कर रही है जांच,दर्जनों लोगों से पुलिस कर चुकी है पूछताछ ,शक के आधार पर कई लोग हिरासत में , भीमपुर थाना अंतर्गत युवक की हुई थी हत्या
➡फिरोजाबाद - सौ शैया अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत, परिजनों का गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज का मामला
➡बांदा- होटल के जनरेटर में हीटिंग से लगी आग, आग लगने से राहगीरों के बीच अफरा-तफरी,होटल में रुके राहगीरों के बीच अफरा-तफरी , कोतवाली नगर के अजंता लॉज का मामला
➡संतकबीरनगर- तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती , खलीलाबाद के भुवरिया चौराहे की घटना
➡दिल्ली-यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीबी श्री निवास का बयान, नीट एग्जाम में बड़ी धांधली हुई है- श्री निवास, केंद्र सरकार से निष्पक्षता से जांच कराए-श्री निवास, यह 24 लाख युवाओं के भविष्य का सवाल है-श्री निवास, केंद्र सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए- श्री निवास.
0 टिप्पणियाँ