लव जिहाद में युवती की निर्मम हत्या परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा हिन्दू संगठनों ने CBI जांच की किया मांग


 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से राधानगर थाना क्षेत्र के उमरी गाँव में लव जिहाद में युवती की हत्या के बाद शव गांव पहुंचा तो बजरंगदल और विश्व हिन्दू परिषद् के लोगो ने जमकर प्रदर्शन करते हुए आरोपी सोनू उर्फ सिकंदर के घर वालो के खिलाफ  कार्यवाही किये जाने की मांग करते  हुए पुलिस फ़ोर्स पर नाराजगी जाहिर किया  पारिवारिकजनो ने गेस्ट हॉउस से लापता युवती की सुचना देने के बाद भी पुलिस  कर्मियों ने गंभीरता नहीं दिखाई  युवती मरणासन हालत में सुबह एक खंडहर में मिली,  आपको बताते चले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गाँव में एक गेस्ट हाउस से 500 मीटर की दूरी पर एक खंडहर नुमा माकन में मरणासन हालत में युवती को देख स्थानीय लोगो ने फ़ोर्स को सुचना दिया, हालत नाजुक देख फ़ोर्स ने कानपूर हैलट में भर्ती करवाया जहा आज युवती ने दम तोड़ दिया, युवती का शव पहुँचने के बाद से पुरे गाँव के लोगो में आक्रोश है,  पुलिस फ़ोर्स ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया, इस घटना में परिजनों ने अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जाहिर की है और उनकी भी गिरफ्तारी की मांग की है जिले की फ़ोर्स का इस घटना में बड़ा कमाल का खेल रहा,घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को फ़ोर्स दो दिनों के बाद  उसी घटना स्थल से गिरफ़्तारी दिखा रही है जहाँ 22.06.2023 को युवती से दुष्कर्म के बाद मरणासन हालत में फेक आरोपी फरार हो गया था। 25.06.2023 को  एसपी के नेतृत्व में हुए खुलासे  के बाद बिंदकी पुलिस ने घटना स्थल से आरोपी की गिरफ्तरी दिखाई है | 

जो अपने आप मे एक सवाल खड़ा कर रहा है।क्या घटना को अंजाम देने के बाद युवक वंही दो दिन तक गिरफ्तारी का इंतजार कर रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ