मालती देवी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल राज्य महिला आयोग पर शिकायत दर्ज की

मिश्रित सीतापुर / तहसील मिश्रित अंतर्गत परगना मछरेहटा के ग्राम तहरापुर मजरा बड़रावां  निवासिनी मालती देवी पत्नी स्वर्गीय चंद्रभाल ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल शिकायत  संख्या 40015 42 3045 514 पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही राज्य महिला आयोग सहित कई अन्य कई उच्चाधिकारियों को सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि बीते समय उनके पति का स्वर्गवास हो गया था ।  

जिससे उनकी एक 8 मांह की  पुत्री भी है । पीड़िता की  पैतृक कृषि भूमि जिसकी खाता संख्या 556 ,104 ,720 ,729 , 334 गांव में स्थित है । उपरोक्त कृषि भूमि पर स्वर्गीय पति व सास का नाम पहले से अंकित था । परन्तु गांव के ही निवासी राजाराम पुत्र जगन्नाथ , बैजनाथ पुत्र रघुनाथ क्षेत्रीय लेखपाल सचिन शुक्ला व राजस्व निरीक्षक गोपाल जी शुक्ला से मिली भगत कर जाल साजी करते हुए भूमि हड़पने की नियत से उपरोक्त कृषि भूमि की वरासत अपने नाम करा ली है ।

 पीड़िता को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया । जिस पर आरोपी अश्लील गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी देकर घर से भगा दिया । तथा पीड़िता का जेवर आदि सामान भी छीन लिया । पीड़िता को आरोपियों से जान माल का खतरा हर समय बना हुआ है । पीड़िता ने अपने मृतक पति की वरासत अपने नाम कराने हेतु आवेदन किया था । परन्तु क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक आरोपियों से मिले होने के कारण पीड़िता का आवेदन यह कह कर खारिज कर दिया । 

कि आपके स्वर्गीय पति नाम खेतौनी पर अंकित नहीं है । इस लिए पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन , जिलाधिकारी ,  पुलिस अधीक्षक व राज्य महिला आयोग सहित अन्य कई उच्चाधिकारियों को मांमले का शिकायती पत्र देकर वरासत दर्ज कराते हुए जालसाजी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की  मांग की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ