हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर की गई बर्बरता को लेकर आज बदायूँ के अधिवक्ता हापुड़ एक बस भर कर पहुँचे और पीड़ित अधिवक्ताओ से मुलाकात की और निम्न मांगों को लेकर जिला जज के माध्यम से मुख्य न्याय मूर्ति इलाहाबाद उ प्र ,व महामहीम राज्यपाल उ प्र सरकार को ज्ञापन दिया
1. हापुड़ डीएम, एस एस पी , सी ओ का स्थानांतरण किया जाए
2. नाम जद पुलिस वालों की गिरफ्तारी की जाए
3. घायल अधिवक्तों को मुआवजा दिया जाए
4. एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो
5.उत्तर प्रदेश बर काउंसिल के निर्देशों का अनुपालन हो
6.अधिवक्ताओं की गाड़ियों का टोल टैक्स माफ हो
बदायूं से जिला बार बदायूं के महासचिव पवन गुप्ता एवं सीनरी एजुकेटेड मेंबर गुरदयाल भारती आदि के नेतृत्व में भारी तादाद में अधिवक्ता,सत्य प्रकाश आर्य एडवोकेट राजीव पाल एडवोकेट, प्रशांत शर्मा एडवोकेट प्रभात सक्सेना एडवोकेट, जीत एडवोकेट ,सत्येंद्र पाल एडवोकेट संजीव भारती एडवोकेट सुवाले चौधरी एडवोकेट सत्येंद्र यादव एडवोकेट बहिद अली एडवोकेट राजेंद्र लोधी, पूर्व महासचिव बृजेश शर्मा एडवोकेट व अनूप सक्सेना एडवोकेट अरबसिंह एडवोकेट गौरव एडवोकेट रमन एडवोकेट विशाल एडवोकेट विपिन सक्सेना एडव
0 टिप्पणियाँ