जिला आबकारी अधिकारी, बांदा सहित एलआईसी कार्यकर्ता व मोबाइल व्यवसायी पर छेड़छाड़ का आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

तीनों आरोपियों को बचाने में लगी पुलिस अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

 लखनऊ/24 जून/ फैजाबाद रोड पर स्थित बीबीडी ग्रीन सिटी, सनब्रिज टावर में रहने वाली एक महिला डॉक्टर ने कॉलोनी में ही रहने वाले आशिक मिजाज जिला आबकारी अधिकारी, बांदा, व एलआईसी कर्मचारी तथा मोबाइल व्यवसायी पर छेड़खानी व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए बीबीडी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। 

डॉक्टर का आरोप है कि जब शाम को सनब्रिज टावर के नीचे महिलाएं टहलने के लिए निकलती है तो बीबीडी ग्रीन सिटी सनब्रिज अपार्टमेंट में रहने वाले मोबाइल व्यवसायी अमित अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सुशील अग्रवाल फ़्लैट नंबर 1301-2  टावर- 11, व एलआईसी कर्मचारी राकेश लाल, फ्लैट नंबर- 901 टावर-10 तथा फ्लैट नंबर 202, टावर-11 में किराए पर रहने वाले जिला आबकारी अधिकारी, बांदा तीनो आरोपी सोसाइटी में टहलने वाली महिलाओं को भद्दे भद्दे कमेंट करने, अश्लील इशारा करने व छेड़छाड़ करने तथा घूर घूर कर देख कर जोर-जोर से हंसते हैं, जिस पर कई महिलाएं इसका विरोध कि तो डरा धमका कर चुप कराते रहे हैं, जिस पर महिलाएं अपनी चुप्पी साध कर और उन सभी से बचकर रहने लगी या कुछ महिलाएं टहलना बंद कर दी। 

इसकी सूचना व शिकायत कई बार स्थानीय पुलिस को दी गई फिर भी उन सभी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे उन सभी का मन बढ़ता गया । इसी सोसाइटी की एक महिला डॉक्टर ने थाने पर तहरीर देते हुए कहा कि उनके साथ सोसाइटी के रहने वाले अमित अग्रवाल, राकेश लाल व राजेंद्र प्रसाद ने लगातार छेड़खानी, भद्दे कमेंटस, व अश्लील इशारा कर पीछा करने जैसी हरकत करते हैं । 

इस घटना की जानकारी अपने पति व अन्य सभी पड़ोसियों को दे रही थी । कई बार सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में भी छेड़छाड़ की घटना को लेकर हिदायत दी थी। लेकिन 15 जून को जब वह अपने टावर के नीचे टहलने निकली तो पूर्व की तरह पहले से बैठे अमित अग्रवाल, राकेश लाल और राजेंद्र प्रसाद मुझे देखकर भद्दे भद्दे कमेंट, अश्लील इशारा करके जोर-जोर से हंसने लगे व पीछा करने लगे । 

किसी तरह से अपनी इज्जत बचाकर भागी व पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की जिस पर पुलिस जांच कर घटना की पुष्टि करने के बाद तीनों आशिक मिजाज शोहदों के खिलाफ मुकदमा संख्या-0162 में धारा- 354(घ), 506, 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों अपराधी फरार हैं, पुलिस अभी तक दोषियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेज पाई है। महिला डॉक्टर का आरोप है कि मुकदमा दर्ज किए एक सप्ताह हो चुका है, पर पुलिस उन दोषियों को बचाने में जुटी है कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उधर अपराधी बार-बार पीड़िता और उसके पति को धमकी दे रहे हैं कि मुकदमा वापस कर लो नहीं तो बहुत महंगा पड़ेगा।  जान से भी हाथ धोना पड़ेगा, पूरा परिवार भयभीत है।पीड़िता न्याय की मांग की है। 
सोसायटी वालों का कहना है कि किराये पर रहने वाला जिला आबकारी अधिकारी,बाँदा राजेंद्र प्रसाद अवैध रूप से सोसायटी में शराब की सप्लाई भी कराता रहा है।

पुलिस का कहना है कि महिला डॉक्टर की शिकायत पर तुरंत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर उन तीनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ