वाराणसी जिले के थाना सिंधौरा क्षेत्र के काशीपुर में बच्चा लाल पाल का दबंग लोगों के द्वारा मड़ई को जला दिया गया भिड़ इकट्ठा हो गया मौके पर 112 नंबर कॉल कर के पुरी घटना को जानकारी दिया गया वही मौके पर 112 नंबर थाना सिंधौरा सूचित किया गया मौके पर थाना सिंधोरा अपने फौर्स के साथ मौजूद रहे
जिसमें मौके पर फायर ब्रिगेड 1 घंटे के बाद आग को काबू पाया गया वही जब ग्रामीणों से वार्तालाप किया गया तब उन्होंने बताया कि सामान एवं पशु जल के राख हो गए उन्होंने बताया कि थाना सिंधोरा पर कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया सीओ पिंडरा साहब को एप्लीकेशन देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की देखना यह है कि गरीब परिवार को न्याय मिल सकता है कि नहीं आइए सुनते हैं पूरी मामला
0 टिप्पणियाँ