ग्राम करिया झाला प्राथमिक विद्यालय में कांग्रेस के महिला की प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नीलम दिवाकर बच्चों के बीच में स्वतंत्र दिवस वह 15 अगस्त बच्चों के बीच में मनाती हुई नजर आए वह कांग्रेस के युवा नेता श्री राधेश्याम दिवाकर और ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत विदिशा अध्यापक सदस्यगण नजर आए सभी ने हर्षोल्लास के साथ 15 अगस्त का अच्छे से स्वागत किया और कांग्रेस के ओपो प्रदेश उपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नीलम दिवाकर बच्चों के बीच में उन्होंने कहा कि आप हर दिन स्कूल आए अच्छे से पढ़ाई करें और अपने माता-पिता की बात माने उन्होंने बच्चों को अच्छी हिदायत देते हुए उन बच्चों के माता-पिता से गुजारिश की आप अपने बच्चों को रोजाना स्कूल भेजें यही हमारी याद से प्रार्थना है
श्री राधे श्याम दिवाकर ने कहा कि आप अपने बच्चों पर ध्यान दें आने वाले भविष्य में बच्चे देश के भविष्य हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को समय दें और पढ़ने भेजें
उप महिला प्रदेश अध्यक्ष श्री पीएससी नीलम दिवाकर
कानपुर देहात युवा नेता कांग्रेस श्री राधेश्याम दिवाकर
आज स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर गांव प्रधान धर्मेंद्र शर्मा जी प्रधान प्रतिनिधि अयूब मंसूरी कांग्रेस नेता राधेश्याम दिवाकर रोजगार सेवक अरविंद कमल अमित शुक्ला स्कूल की टीचर्स बच्चों सभी ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मिठाईयां खिलाकर सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी
आजादी का 77वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से ग्राम करियाझाला प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया छोटे छोटे बच्चों ने देश भक्ति कर्तव्य दिखाऐ होनहार बच्चे सृष्टि दिवाकर अभिषेक दिवाकर अंश दिवाकर पलक दिवाकर तनु दिवाकर शिवांश आदि लोग मौजूद रहे
15 अगस्त का मुख्य रूप से ग्राम भटौली में श्री नीलम दिवाकर प्रधान प्रतिनिधि अयूब ग्राम प्रधान धर्मेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे
कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद जय कांग्रेस विजय कांग्रेस
0 टिप्पणियाँ