हरदोई शाहबाद गर्भवती महिला की जांच करवाने के लिये सीएचसी आयी एक आशा बहू की अस्पताल में पर्चा काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने बेईज्जत करते हुये जाति सूचक गालियाँ दीं और अंदर खींचकर उसके बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया।जिससे उसे काफी चोटें भी आईं हैं।आशा बहू ने कोतवाली में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ तहरीर देते हुये रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगियांवा निवासी सरिका देवी पत्नी सत्य प्रकाश तहरीर देते हुये बताया कि इस सीएचसी के अंतर्गत आशा बहु के पद पर तैनात है।शुक्रवार को वह अपने गांव से एक गर्भवती महिला रोमी की जांच हेतु सीएचसी शाहा बाद लेकर आयी और वह पर्चा काउंटर पर जाकर रोमी का पर्चा बनवा रही थी कि इसी दौरान पर्चा काउन्टर पर बैठे कर्मी नितिन कुमार ने उसे अन्दर कमरे में बुलाया और उसके साथ अशशील हरकतें करने लगा।जब उसने उसकी हरकतों का विरोध किया तो आरोपी कर्मी उसे गाली गलौज करते हुये जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगा।तथा उसके वाल पकड़ कर घसीट कर जमीन पर पटक दिया।वहाँ पर -उपस्थित लोगो ने उसे जमीन से उठाया।आरोपी ने उसे धमकी देते हुये कहा कि यदि वह दुबारा अस्पताल आ गयी तो जान से मार देंगे।घटना के बाबत सीएचसी अधीक्षक प्रवीण दीक्षित ने बताया कि आशा बहू की तहरीर पर मेडिकल किया गया है जो भी उचित होगा कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ