सभी मजदूर भाइयों को कामरेड गोपाल कुमार का लाल सलाम मेरे प्रिय चूड़ी मजदूर भाइयों आपको ज्ञात होगा जिला फिरोजाबाद में चूड़ी के कारखाने में कार्य कर रहे मजदूरों को लेकर बहुत बड़ी समस्या है कारखाने मालिक मजदूरों से 11 घंटे 11:30 घंटे जबरन विवश करके कार्य कराया जा रहा है यदि कोई मजदूर इसका विरोध करता है तो उसे मारपीट कर वहां से भगा दिया जाता है और अगले दिन उसे कारखाने के अंदर घुसने नहीं दिया जाता है कांच उद्योग क्रांतिकारी मजदूर संघ संबंध सीटू फिरोजाबाद श्रमिक नेताओं ने जिलाधिकारी महोदय को कई बार ज्ञापन दिए लेकिन जिलाधिकारी महोदय ने भट्टी मालिकों के विरुद्ध अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की इसका मतलब साफ है की जिलाधिकारी महोदय ने उसे ज्ञापन को पढ़कर भी नहीं देखा यदि उन्होंने पढ़कर देखा होता तो सभी कारखाने के अंदर पुलिस प्रशासन को तैनात किया होता और जिला फिरोजाबाद के सभी कारखाने मात्र 8 घंटे ही चलाए जाते जिलाधिकारी महोदय को मजदूरों का दर्द दिखाई क्यों नहीं दे रहा है वह अपनी आंखों पर अन्याय की पट्टी बांधे हुए बैठे हैं यदि इस प्रकार मजदूरों के साथ लगातार शोषण होता रहा ओर शासनादेश के नियम का पालन नहीं हुआ तो विवश होकर सभी मजदूर नेता जिलाधिकारी महोदय कार्यालय पर स्वयं को फांसी लगाने को मजबूर होंगे मुझे ऐसा प्रतीत होता है जिलाधिकारी महोदय यही चाहते हैं मेरा सभी भाइयों से निवेदन है आने वाले समय में जिलाधिकारी महोदय को जो ज्ञापन दिया जाएगा उसमें सभी मजदूर अधिक से अधिक की मात्रा में पहुंचकर जिलाधिकारी महोदय से अपने-अपने अधिकार के लिए स्वयं वार्ता करें इंकलाब जिंदाबाद
0 टिप्पणियाँ