*स्वछता ही सेवा पर आधारित रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर विद्यार्थियों ने भाग लिया।*
*“हमें स्वच्छता के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत अपने घर से करनी होगी, अपनी गलत आदतों में सुधार लाना होगा - मीरा वर्धन*
*भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच पैदा कर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें – डॉ आर के पाण्डेय।*
दिनांक 29 सितंबर / लखनऊ ।
स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा दिनांक- 29 सितंबर 2023 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, चारबाग, लखनऊ के प्रांगण में स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया ।
मुख्य अतिथि श्रीमती मीरा वर्धन, वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा की स्वच्छता की शुरुआत अपने अपने घरों से करनी होगी, अपनी बुरी आदतों को त्याग कर सभी एक साथ मिलकर लड़ाई लड़नी होगी.
उन्होंने कहा की महात्मा गांधी का कथन है, ‘स्वच्छता, राजनीतिक स्वतंत्रता से अधिक महत्त्वपूर्ण है।’ यह कथन समाज में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा की हम अपने घर, गली, मोहल्ले को साफ सुथरा रखकर और दूसरे को प्रेरित करके इस अभियान को सफल बना सकते है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री आर के पाण्डेय, प्रधानाचार्य ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा की स्वच्छता ही सेवा को अपने जीवन के हर क्षेत्र में लागू किया जाना चाहिए।महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री टीपी गोंड, पूर्व डिप्टी कमिश्नर, केंद्रीय विद्यालय संगठन , लखनऊ ने कहा की बच्चों को अपनी आदतों में सुधार करके स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता को देखते हुए पूरे भारत में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये। इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री जय सिंह ने बच्चों एवं उपस्थित जन समूह को स्वच्छता शपथ दिलाते हुये अपने संबोधन मे कहा की स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए एक साथ मिलकर कार्य करें । स्वच्छता पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता कराकर विजयी प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर सभी अतिथि व स्कूल के विधार्थी व अध्यापकों ने स्कूल के प्रांगण की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया ।
इस अवसर पर डॉ रजत मिश्रा, डॉ आस्था नारायण, नंदिता, अमिता वर्मा, अजीत सिंह, निधि इगराल, जीतेन्द्र पाल, राम कुमार सहित सैकड़ो छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे ।
भवदीय
--
0 टिप्पणियाँ