वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र आईपीएस किरण यादव के पहल पर जिले के पहले ई माल़खाना का उद्घाटन शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर वाराणसी अशोक मुथा जैन ने चौबेपुर थाना परिसर में फीता काटकर किया पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन ने बताया की थाना में रखे सबूतों से अब छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी ई-मालखाना मैनेजमेंट सिस्टम से मिली यूनिक आईडी और क्यू आर कोड उन्हें सुरक्षित रखेगी एक क्लिक पर माल की लोकेशन से लेकर कोर्ट में पेश करने की तारीख तक पुलिस को पता चल जाएगी। इस अवसर पर डा.एजिलरसन सयुक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी,एस चनप्पा अपर पुलिस आयुक्त,अमित कुमार पुलिस आयुक्त, मनीष शांडिल्य अपर पुलिस उपायुक्त, राजकुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह थाना प्रभारी चौबेपुर मौजूद रहे। और वहीं पर कैथी चौकी के इंचार्ज काशीनाथ उपाध्याय को अधिकारियों ने 3 स्टार लगाकर इंस्पेक्टर पद के लिए सम्मानित कर सभी अधिकारियों ने बधाई दी। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ