मच्छर जनित संक्रमण की समस्या के समाधान के लिए धर्मेश चौधरी ने सौंपा ज्ञापन

सीतापुर जिले में मच्छरों से होने वाले  संक्रमण की समस्या के समाधान के लिए युवा राष्ट्रीय लोकदल तराई क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेश चौधरी ने उपजिलाधिकारी सिधौली सुश्री राखी वर्मा को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की कि बारिश के कारण हुए जलभराव से गांव कस्बों में नालियां भरी पड़ी हैं जिनकी सफाई न होने के कारण उनमें बेतहासा मच्छर पैदा हो गए हैं जिसके कारण गांवों में तमाम लोग बुखार आदि समस्याओं से पीड़ित और तमाम लोगों को डेंगू आदि से अपनी जान गंवानी पड़ी है।
ज्ञात हो कि बुखार आदि की समस्या से पीड़ित सूरजपुर माजरा हीरपुर निवासी 40 वर्षीय मनोज की अभी कुछ दिन पहले ही मृत्यु हो चुकी है इसी तरह कसमंडा ब्लॉक के अक्कीलपुर गांव में भी कई  लोग असमय काल के गाल में समा गए थे इसके बावजूद भी प्रशासन मूकदर्शक बना रहा अभी तक गांव कस्बों में न तो नालियों की सफाई हुई न ही दवाओं का छिड़काव हुआ है।
     इस पर धर्मेश चौधरी ने उपजिलाधिकारी से कहा कि नालियों की सफाई व दवाओं के छिड़काव हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित कर उक्त कार्य को यथासंभव करवाया जाए जिससे मच्छरों से होने वाली समस्या से लोगों को बचाया जा सके इस अवसर पर लखन सिंह अनुपम भारती अमन मंसूरी योगेंद्र कुमार राज अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ