*आज कहीं न कहीं हम अपने मानवीय मूल्यों से भी दूर होते जा रहे हैं*
लखनऊ। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर भारतीय श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन ने राष्ट्रीय कार्यालय पर एक संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी के प्रथम समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड का अर्थ है उगता सूरज और सही मायनों में इस उगते सूरज ने नई राह दिखाने का कार्य किया। यह राह राजनीतिक और सामाजिक दोनों तरह से थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अभी जो भी माध्यम हैं, उनमें अब सामाजिक वाला हिस्सा नजर नहीं आता। ऐसे में हमें पुनः एक बार सामाजिक जागरूकता लाने की जरूरत है। आज कहीं न कहीं हम अपने मानवीय मूल्यों से भी दूर होते जा रहे हैं और यही वजह है कि व्यक्ति प्रिय होने के बजाए हम वस्तु प्रिय होते जा रहे हैं। पहले की तुलना में अब लोगों में धैर्य का अभाव भी तेजी से देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज की पत्रकारिता और पत्रकारों के समक्ष कई चुनौतियां हैं। समाचार लिखते या कवर करते समय हमें संतुलन का बेहद ध्यान रखना चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री हरिशंकर गुप्ता व पंकज भारतीय ने भी पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर अपने विचार प्रमुखता से प्रस्तुत किये। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमित शुक्ला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी वरुण यादव, सूर्यांश शुक्ला, अशोक दीक्षित, नित्यानंद तिवारी,विमल सिंह, शिवकुमार, रविन्द्र सिंह व कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों के साथ स्थानीय पत्रकार भी उपस्थित रहे।
प्रकाशनार्थ
सेवा में,
संपादक महोदय
विषय : लखनऊ महानगर में हो रही अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली कर्मचारियों द्वारा व्यापारियो का उत्पीड़न किये जाने की सम्बन्ध में
महोदय,
सविनय निवेदन है की बिजली विभाग द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश के साथ-साथ लखनऊ महानगर मे भी अघोषित बिजली कटौती जारी है जिससे व्यापारियो का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, इस सम्बन्ध में आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारीयों द्वारा प्रबंधक निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को 6 सूत्रीय निम्नलिखित मांग पत्र सौंपा गया -
1.बाज़ारो में बिजली की कटौती बिल्कुल भी ना की जाये.
2.यदि कोई गंभीर फाल्ट के चलते कटौती होती है तो वहां के व्यापारियों को इसकी तत्काल सूचना दी जाये.
3.जो भी बिजली कर्मचारी कटौती के नाम पर व्यापारियो का उत्पीड़न कर रहे हैँ उनको चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए.
4.जितनी देर बाज़ारो में बिजली बाधित रही उतनी देर का पैसा व्यापारी के विद्युत बिल में घटाए जाए जिजसे उसका व्यापार प्रभावित ना हो सके.
5.इंद्रानगर ओल्ड पावर हाउस सेक्टर 14 में कई वर्षों से जमा महाभ्रस्ट sdo श्री अरविन्द कुमार एवं महाभ्रस्ट je श्री कप्तान यादव को तत्काल वहां से हटाया जाये, इनके द्वारा व्यापारियो से नये कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. एवं cug फ़ोन भी नहीं उठाया जाता है. इन्हे जनता से कोई हमदर्दी नहीं है.
6.जनहित में सरकारी फ़ोन ना उठाने वाले अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को तत्काल निलंबित किया जाए.
उपरोक्त मांगे एक सप्ताह के भीतर ना पूरी होने पर संगठन के पदाधिकारी मुख्यालय का घेराव करेंगे.
धन्यवाद
हाई अलर्ट जारी किया गया है
29 मई से 2 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति बाहर (खुले आसमान के नीचे) नही निकलेगा क्योंकि मौसम विभाग ने यह बताया है कि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस तक जायेगा,जिससे अगर किसी भी व्यक्ति को घुटन महसूस हो या अचानक तबियत खराब हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं रूम के अंदर दरवाजा खोल कर रखे ताकि विंटीलेशन ना रहे,मोबाइल का प्रयोग कम करे, मोबाइल फटने की संभावना जताई जा रही है,कृपया सावधान रहें और लोगो को सूचित करें,दही , मट्ठा, बेल का जूस आदि ठंडे पेय पदार्थ का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें।
अत्यधिक महत्वपूर्ण सूचना
नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय नागरिकों और निवासियों को निम्नलिखित के प्रति सचेत करता है।
आने वाले दिनों में 47 से 55 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ते तापमान और क्यूम्यलस बादलों की उपस्थिति के कारण अधिकांश क्षेत्रों में दमघोंटू माहौल होने के कारण, यहां कुछ चेतावनियां और सावधानियां दी गई हैं।
कारों में से इन्हें हटा दिया जाना चाहिए
1.गैस सामग्री 2 लाइटर 3. कार्बोनेटेड पेय पदार्थ 4. सामान्यतः इत्र और उपकरण बैटरियाँ 5. कार की खिड़कियाँ थोड़ी खुली (वेंटिलेशन) होनी चाहिए 6. कार के फ्यूल टैंक को पूरा न भरें 7.शाम के समय कार में ईंधन भरें 8.सुबह के समय कार से यात्रा करने से बचें 9. कार के टायरों को ज़्यादा न भरें, ख़ासकर यात्रा के दौरान।
बिच्छुओं और सांपों से सावधान रहें क्योंकि वे अपने बिलों से बाहर निकलेंगे और ठंडी जगहों की तलाश में पार्क और घरों में प्रवेश कर सकते हैं।
खूब पानी और तरल पदार्थ पियें,सुनिश्चित करें कि गैस सिलेंडर को धूप में न रखें, सुनिश्चित करें कि बिजली मीटरों पर अधिक भार न डालें और एयर कंडीशनर का उपयोग केवल घर के व्यस्त क्षेत्रों में करें, विशेषकर अत्यधिक गर्मी के समय में। और दो तीन घंटे के बाद 30 मनिट्स का रेस्ट ज़रूर दे। बाहर 45-47° घर पे AC 24-25° पर ही चेलाएँ,सेहत और तबियत ठीक रहेगी सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आने से बचें, खासकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच।
अंत में: कृपया इस जानकारी को साझा करें क्योंकि अन्य लोग नहीं जानते होंगे और हो सकता है कि वे इसे पहली बार पढ़ रहे हों।
सादर, नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय
0 टिप्पणियाँ