गाजियाबाद में विजय नगर चोक पर पूर्व राज्य मंत्री एवम भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वालिया का सर्व समाज के लोगों ने संस्था के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर जितेंद्र गौड के नेतृत्व में किया भव्य स्वागत
........................................................
भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड श्री राम कुमार वालिया ने कहा है कि भारत का विकास तभी संभव है जब सर्व समाज को मिलाया जाए तथा सर्व समाज के उत्थान एवं विकास का कार्य किया जाए भारतीय सर्व समाज महासंघ इसी कार्य को करने का कार्य करता है श्री वालिया का दिल्ली से देहरादून जाते समय आज यहां विजयनगर चौक गाजियाबाद में संस्था के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर श्री जितेंद्र गौड़ के नेतृत्व में संस्था के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर श्री वाद्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था के लोगों को सर्व समाज की समस्याओं के निदान हेतु आगे आना चाहिए तथा पहले अपने स्तर पर उसका निदान करने का प्रयास किया जाना चाहिए यदि उनके स्तर पर नहीं हो पता तो उसके बाद हमें उसे समस्या से अवगत कराया जाना चाहिए हम अपने स्तर से उसे समस्या का निदान करेंगे
उन्होंने कहा कि भारतीय सर्व समाज महासंघ देश को जाति पाती में बांटने का कड़ा विरोध करता है तथा जातीय आधार पर किए जाने वाले किसी भी प्रकार के आरक्षण का भी विरोध करता है श्रीवलिया ने कहा कि आज संस्था के चार लाख से भी ज्यादा पूरे देश में सदस्य हो चुके हैं तथा लोग बड़ी संख्या में संस्था के सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर श्री जितेंद्र गोड सहित
शिवा वैद महानगर मीडिया प्रभारी,
आरव सिंह राजपूत
हिमांशु वाल्मीकि
अभिमन्यु कश्यप
बल्ली वाल्मीकि
कुश पंडित
अमित कुमार
गीतांश वाल्मीकि
नीरज कुमार
सिद्धू गौतम
तन्मय पंडत
करन शर्मा
भवदीय
जितेंद्र गौड
एमएलसी प्रतिनिधि गाजियाबाद
बहराइच- ब्लॉक कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत मतरेपुर रानीगंज बाजार सफाई कर्मी के अभाव में मार्केट निवासी गंदगी में जीने को मजबूर देखे गए
इस संबंध में जब मीडिया कर्मी सुनील कुमार गुप्ता ने ब्लॉक कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत मतरेपुर रानीगंज बाजार का जायजा लिया तो देखा गया नालिया बजाती हुई मिली वहीं सड़कों पर भरा बरसात का गंदा पानी से लोग आने जाने को मजबूर देखे गए वहीं के निवासी ने मीडिया कर्मी सुनील कुमार गुप्ता से यह भी बताया की इस क्षेत्र में सफाई कर्मी कभी आता ही नहीं सिर्फ ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी की मिली भगत से क्षेत्र में सफाई नहीं होती है इस क्षेत्र के लोग गंदगी में जीने को मजबूर देखे जा रहे हैं यही नहीं जब मीडिया कर्मी सुनील कुमार गुप्ता ने सफाई कर्मी को फोन से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मैं आपको जानता ही नहीं हूं जो मर्जी होगा वह लिख दीजिएगा अब देखना यह है की खबर प्रकाशित होने के बाद बहराइच जिले से लेकर ब्लॉक कैसरगंज के जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या फिर ऐसे ही ठंडे टोकरी में डाल देते हैं अब सुनिए पीड़ित की जुबानी
0 टिप्पणियाँ