नमस्कार आप देख रहे हैं भारत संवाद 24 न्यूज चैनल पर प्रसारित जिला वाराणसी की खबर रिपोर्टर रितेश कुमार कि खास रिपोर्ट आई रुख करते हैं ताजा खबरों कि ओर
वाराणसी जिले के विकासखंड चोलापुर क्षेत्र के छित्तमपुर मां नैपाली भगवती धाम मंदिर के पोखरे मे प्रदूषित प्रदार्थ डालने से हजारों मछलियां मरी वही जब ग्रामीणों से वार्तालाप किया गया उन्होंने बताया कि मां नैपाली भगवती मंदिर के पास स्थित तालाब में कुछ शरारती तत्वों ने प्रदूषित प्रदार्थ डाल दिया जिसमें हजारों मछलियों की मौत हो गई यहां पर रोजाना कई लोग डालने के लिए आते थे जो मछलियों को आटे की गोलियां खिलाते थे लेकिन आज सुबह जब वह तालाब पहुंचे तो वहां का नजारा देख कर उनको होश उड़ गए उनका मानना है
कि किसी व्यक्ति ने तलाब मैं प्रदूषित पर्दाथ डाल दिया है जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है आपको बता दें कि तालाब तमाम धार्मिक कार्यक्रमों का केंद्र भी है दूर दराज से लोग इस तलाब को देखने भी आते हैं लेकिन देर रात कुछ शरारती तत्वों ने तालाब में कुछ प्रदूषित प्रदार्थ डाल दी जिसकी वजह से तलाक की हजारों मछलियां मर गई रोज की तरह लोग जब सुबह यहां पहुंचे तो पानी के ऊपर मछलियां को देखकर हैरान रह गया इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है लोगों का कहना है कि जिसने भी यह घिनौना काम किया है उसे सजा जरूर मिलना चाहिए वही जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह से वार्तालाप की गई तो उन्होंने बताया कि 30-जुलाई एका दुका मछलियां मरी हुई थी लेकिन आज सुबह 4:00 बजे जब ग्रामीणों ने र् टहलने आए तब उन्होंने यह सूचना फोन पर हमें दीया वही मौजूद रहे हैं खंड विकास अधिकारी छित्तमपुर ग्राम प्रधान मनोज सिंह छित्तमपुर नेखपाल सचिन सेठ मल विभाग अधिकारीगण मौके पर उपस्थित रहे
वाराणसी से रिपोर्टर रितेश कुमार की खास रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ