माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी,
उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ
विषय:– विकास खंड बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ में क्षेत्र पंचायत निधि का दुरुपयोग करते हुए निजी लॉन या प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए लगाई गई इंटरलॉकिंग की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराए जाने के संबंध में:–
माननीय जी,
आपको निम्नलिखित अवगत कराना है:–
1. यह कि विकास खंड बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ में ग्राम– दिगोई में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के किनारे स्थित फौजी लॉन के मुख्य द्वार से हो रही प्लॉटिंग क्षेत्र तक जाने वाली लगभग 150 मीटर इंटरलॉकिंग लगभग 10 लाख रुपए की लागत से क्षेत्र पंचायत निधि से जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से बनाई गई है। सरकारी गाइड लाइन के विपरीत निजी व्यक्ति को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।
2. यह कि विकास खंड–बक्शी का तालाब, लखनऊ में ग्राम कुम्हरावां में कुम्हरावां बाबागंज मार्ग के किनारे स्थित नवनिर्मित प्राइवेट तथास्तु हॉस्पिटल के बगल में भी हॉस्पिटल को लाभ पहुंचाने के लिए क्षेत्र पंचायत निधि से लाखों रुपए के मूल्य की इंटरलॉकिंग लगाई गई है जबकि इसका उपयोग मात्र निजी हॉस्पिटल ही करेगा आसपास आबादी नहीं है।
3. यह की सरकारी गाइडलाइन के अनुसार आम जनता की सुविधा के लिए क्षेत्र पंचायत निधि का उपयोग किया जाएगा परंतु विकासखंड –बक्शी का तालाब में भ्रष्टाचार का खूब बोलबाला है। जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदारों के लिए सरकारी नियम व कानून कोई मायने नहीं रखता है।
4. यह की विकासखंड–बक्शी का तालाब, लखनऊ में दर्जनों ग्रामों में कच्चे कीचड़ भरे रास्तों पर ग्राम वासियों ने जाने को विवश हैं और दूसरी ओर निजी संस्थाओं से लाभ लेकर नियमों के विपरीत अवैध कार्य क्षेत्र पंचायत निधि से लगातार कराए जा रहे हैं।
अतः माननीय जी से निवेदन है कि उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराने की कृपा करें।
प्रतिलिपि:– निम्न को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु:–
1. माननीय केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ
2. श्रीमान कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ
3. श्रीमान मंडलायुक्त महोदय, लखनऊ मंडल लखनऊ
4. श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, जनपद– लखनऊ
5. श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय, जनपद– लखनऊ
6. श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय, बख्शी का तालाब, लखनऊ
7. श्रीमान खंड विकास अधिकारी महोदय, बख्शी का तालाब, लखनऊ
0 टिप्पणियाँ