👉84 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी रिकवरी के आदेश दबे फ़ाइल में
👉 जोशी टोला में पूर्व चेयरमैन द्वारा फैक्ट्री के सामने आज भी हो रहा फैक्ट्री निर्माण
👉बिना परमिशन हरिजन जमीन की हुई रजिस्ट्री दाखिल खारिज आज भी नही
खैराबाद में भूमाफियों का खेल बड़े पैमाने पर सालों से चल रहा है स कीमती जगहों को अवैध तरीक़े से खरीद फरोख्त की गई जिसमें पूर्व चेयर मैन व सम्बंधित अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा खेल खेला गया पक्का बाग गाटा संख्या 69 श्रेणी 5घ में थी उसको अवैध रूप से अपने नाम करवा विक्री कर दी गयी ।
जोशी टोला में नजूल भूमिपर पर बिना नक्शा पास करवाये फैक्ट्री निर्माण हो चुका है।
व एक अन्य बड़ी फैक्ट्री का निर्माण उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से चालू है वही प्रशासन मूक बधिर की तरह काम करता नजर आ रहा है।
743 भूखंडों पर कब्जे
खैराबाद की नजूल भूखंड के संबंध में ईओ ने पोलीपुर से माखूपुर में नजूल भूमि के 5.59 एकड़ हिस्से पर अवैध कब्जे की रिपोर्ट प्रभारी अधिकारी (नजूल) को दी है। बता दें, इस निकाय के बेशकीमती 743 नजूल भूखंडों पर भू-माफिया की कब्ज
0 टिप्पणियाँ