प्रो. एम.पी. सिंह ने एक वृक्ष, एक छात्र' एवं एक पेड माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत पेड़ लगाकर किया।

**

*पर्यावरण को बचाने के लिए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में विद्यार्थियो ने लगाया पेड़।*

लखनऊ, 27 जुलाई 2024: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में ‘एक वृक्ष, एक छात्र' एवं एक पेड माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत  बागवानी एवं संरक्षण विभाग के संरक्षण में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल पर प्रो. एम.पी. सिंह, संकायाध्यक्ष, सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के तत्वाधान में आज वृक्षारोपण अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ संकाय के शिक्षकगण, कर्मचारियों, शोधार्थियों, छात्र एवं छात्राओं ने मिलकर लगभग 100 औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर प्रो. एम.पी. सिंह, संकायाध्यक्ष, सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और पौधों के संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देना है। पौधारोपण कार्यक्रम में नीम, पीपल, आंवला, तुलसी, और सहजन जैसे पौधों को प्रमुखता दी गई।
इस मौके पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभागाध्यक्ष  प्रो. के.एल. महावर, सूचना प्रौद्योगिकी के विभागाध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र पांडेय, प्रो. शिल्पी वर्मा, प्रो. शरद सोनकर, प्रो. दारापुरी, डॉ., राजश्री, डॉ. पवन चौरसिया, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अमित सिंह, और डॉ. अभिषेक वर्मा, सहित विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, शोधार्थियों  एवं समस्त छात्रगण  ने भी पौधरोपण अभियान में भाग लिया। संकल्प और संदेश: इस कार्यक्रम के दौरान, विश्वविद्यालय समुदाय ने संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखभाल और संरक्षण करेंगे, जैसे एक संतान अपनी माँ की देखभाल करता है। इस पहल से विश्वविद्यालय परिसर में हरियाली बढ़ेगी और प्रदूषण मुक्त वातावरण की स्थापना होगी।

इस प्रकार, 'एक पेड़, एक छात्र' अभियान ने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि छात्रों में आत्मीयता और जिम्मेदारी का भी भाव जगाया।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियो और शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया।
लखनऊ,गोमतीनगर विस्तार सेक्टर - 4 के तहत सहज आवास अपार्टमेंट परिसर के पास का  मामला....‼️‼️‼️

               ( संजय आजाद की खास रिपोर्ट - )

     योगी आदित्यनाथ यानि बुलडोजर सरकार की नाक के नीचे लखनऊ विकास प्राधिकरण के घूसखोर अभियंताओं की मिलीभगत से अवैध निर्माण के चलते ढहा दी गई कमीशन के मसाले पर खड़ी चहारदीवारी....🤔😡

    मुख्यमंत्री,  मुख्य सचिव सहित सभी जिम्मेदारानों के समक्ष फोटो वीडियो सहित शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा है अवैध निर्माण..

    जवाबदेही तो तय करनी ही पड़ेगी सनातनी सरकार...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ